उत्तराखंड

Uttarakhand: 146 नए पॉजिटिव, अब 7593 कोरोना मरीज हुए

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में आज बम्पर 146 नए केस मिलने के बाद 7,593  कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिनमें 3 फौज के जवान शामिल हैं। इसके अलावा  54 संक्रमितों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 4,447 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दून मेडिकल कॉलेज में 2 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हो गई। अब तक राज्य में 86 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है।

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 264 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 51, नैनीताल में 33 हरिद्वार जिले में 28 और उधमसिंहनगर में 10 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 12, चमोली में 5,  पौड़ी गढ़वाल  और रुद्रप्रयाग में 2-2 और अल्मोड़ा   एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। ज्यादातर संक्रमित अन्य राज्य से उत्तराखंड लौटे हैं। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 7,593 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 1,737 हरिद्वार जिले में 1,486 उधमसिंहनगर जिले में 1,292  नैनीताल में 1,232 और टिहरी गढ़वाल में 521 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा 307, पौड़ी गढ़वाल में 216, उत्तरकाशी जिले मेंं 220, पिथौरागढ़ में 150 बागेश्वर में 133, चम्पावत में 123, चमोली में 97  और रुद्रप्रयाग में 79 संक्रमित मरीज हैं। बहरहाल, हर दिन लगातार छलांग मार रहे आंकड़े  सरकार और सिस्टम दोनों के लिए चुनौती बढ़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रवासियों की आमद से पर्वतीय जिलों में कोरोना की धमाकेदार एंट्री से उत्तराखंड के सभी जिले कोरोना युक्त हो गए हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 4,432 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 3,037 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 1,75,881 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 1,56,823 निगेटिव आईं और 8,002 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here