उत्तराखंड

Uttarakhand: 5 अगस्त को दीपमाला, कोरोना के बाद मंत्रिमंडल विस्तार!

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में श्री राम जन्म भूमि पूजन पर 5 अगस्त को  दीपमाला प्रकाशित कर उत्सव मनाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण के बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के मुकाबले पार्टी विधायकों के कोरोना के लिए वेतन कम कटौती पर कहा कि स्थिति स्पष्ट होने के बाद हम उसकी प्रतिपूर्ति कर देंगे।

भगत ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि 5 अगस्त का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ होगा। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। इस दिन पूरे प्रदेश में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते  कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के प्रदेश व ज़िला आदि कार्यालयों व अपने घरों पर दीपक जलाएंगे। जिसके लिए भाजपा  कार्यकर्ताओं के साथ जन सामान्य से भी इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है।

इस मौके पर उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है कि कोरोना के नियंत्रण में आते ही यह कार्य कर दिया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना के लिए पार्टी विधायकों के वेतन में कम कटौती की बाबत कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक मूल वेतन के 30 प्रतिशत की कटौती होनी थी। लेकिन यदि कटौती में अन्य मदें भी जोड़ी जानी हैं तो स्थिति स्पष्ट कर उसके हिसाब से कटौती करा लेंगे। सरकार का जो भी निर्णय है हम उसके साथ हैं।

Comment here