News Front Live Team
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि राम का नाम अयोध्या या भाजपा की बपौती नहीं है। उन्होंने कहा कि वो हर उस व्यक्ति के जिसका उनमें विश्वास है वो चाहे किसी भी जाति का हो। अगर कोई इस अधिकार कोे छिनने का अहंकार पालते हुए अपना पेटेंट समझता है तो याद रखे कि हमारा अंत होना है राम तो अनंत हैं
उन्होंने कहा कि राम सिर्फ अयोध्या या भाजपा ही नहीं बल्कि राम देश और दुनिया में उनमें आस्था रखने वालो के हैं भाजपा की बपौती नहीं है। चाहे वो किसी जाति अथवा धर्म या फिर क्षेत्र में रहते हैँ इसलिए किसी को रामभक्तों के इस अधिकार को छिनने का अहंकार नहीं पालना चाहिए।
भारती ने कहा कि राम के टेंडर वाले समझ लें कि राम अनंत हैँ हमरा अंत होना हैं। लिहाजा सवाल ये उठता है कि क्या वह भूमि पूजन में मंंदिर आंदोलन के दौर के नेताओं की उपेक्षा से नाराज हैं।
गौरतलब है कि उमा भारती राम मंदिर आंदोलन में अपनी सक्रियता से भाजपा और देश की राजनीति में उभर कर सामने आईं। आपको बता दें कि बीते 90 के दशक में मंदिर निर्माण के लिए रथयात्रा निकालने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को भी अयोध्या नहीं बुलाया गया। साथ मुरली मनोहर जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी उम्र का हवाला देकर नहीं बुलाया गया। खुद उमा ने ट्वीट करके सूचित किया कि वह अयोध्या में कार्यक्रम निपटने के बाद अकेले रामलला के दर्शन करेंगी।
Comment here