उत्तराखंड

Uttarakhand: कोरोना की फिर डबल सेंचुरी की हैट्रिक, 8254 पॉजिटिव

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में आज बम्पर 246 नए केस मिलने के बाद 8,254  कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिनमें 30 ITBP के जवान, 3 फौज के जवान और 3 हेल्थकेयर वर्कर शामिल हैं। इसके अलावा 85 संक्रमितों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 5,233 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी बेस अस्पताल में ,दून मेडिकल कॉलेज और ऋषिकेश AIMS में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। अब तक राज्य में 98 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है।

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 246 नए पॉजिटिव मिले।  इस कड़ी में नैनीताल में 50, देहरादून में 47, उधमसिंहनगर में 36 और  हरिद्वार जिले में 20 मरीज मिला। वहीं, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 66, पिथौरागढ़ में 32, चंपावत में 10, पौड़ी गढ़वाल में 9 , रुद्रप्रयाग में 6, चमोली में 3, अल्मोड़ा में 2 और टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर जिले के एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। ज्यादातर संक्रमित अन्य राज्य से उत्तराखंड लौटे हैं। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 8,254 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 1,870 हरिद्वार जिले में 1,630 उधमसिंहनगर जिले में 1,392 और  नैनीताल में 1,339  कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिलों टिहरी गढ़वाल में 530 अल्मोड़ा 317, पौड़ी गढ़वाल में 237, उत्तरकाशी जिले मेंं 299, पिथौरागढ़ में 182 बागेश्वर में 134, चम्पावत में 136, चमोली में 101 और रुद्रप्रयाग में 87 संक्रमित मरीज हैं। बहरहाल, हर दिन लगातार छलांग मार रहे आंकड़े  सरकार और सिस्टम दोनों के लिए चुनौती बढ़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रवासियों की आमद से पर्वतीय जिलों में कोरोना की धमाकेदार एंट्री से उत्तराखंड के सभी जिले कोरोना युक्त हो गए हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 5,233 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 2,885 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 1,86,966 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  1,65,990 निगेटिव आईं और 8,254 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here