News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में आज रिकॉर्डतोड़ 235 पॉजिटिव केस मिलने के बाद 12,175 आंकड़ा हो गया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 8,100 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित महिला की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 152 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 235 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी में हरिद्वार जिले में 55, देहरादून में 49, नैनीताल और उधमसिंहनगर में 21-21 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 32, चमोली 25, उत्तरकाशी में 23, अल्मोडा, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में 3-3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित हरिद्वार जिला है। जबकि देहरादून दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 12,175 पॉजिटिव हैं। हरिद्वार जिले में 2,990 देहरादून में 2,428 उधमसिंहनगर जिले में 2,244 और नैनीताल में 1,761 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 741 उत्तरकाशी जिले मेंं 404, अल्मोड़ा 380, पौड़ी गढ़वाल में 302, पिथौरागढ़ में 213 बागेश्वर में 179, चम्पावत में 200, चमोली में 194 और रुद्रप्रयाग में 139 संक्रमित मरीज हैं। बहरहाल, हर दिन लगातार छलांग मार रहे आंकड़े सरकार और सिस्टम दोनों के लिए चुनौती बढ़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 8,100 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 3,879 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 2,60,790 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 2,29,387 निगेटिव आईं। जबकि 14,274 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here