News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में भाजपा के विधायक महेश नेगी से जुड़ा कथित सेक्स स्कैंडल तूल पकड़ रहा है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने दून में विरोध प्रदर्शन किया है। सूबे में सियासी जमीन तलाश रही ‘आप’ ने प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में MLA की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट के जरिए ज्ञापन भेजा।
गौरतलब है कि मूल रूप से द्वारहाट की रहने वाली एक महिला ने भाजपा विधायक महेश नेगी पर कथित रूप से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी के पिता होने की संभावना जताते हुए DNA जांच की मांग की है। वहीं, विधायक महेश नेगी की पत्नी ने संबंधित महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करके 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का देहरादून पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया।
Click here ये है विधायक sex स्कैंडल की पूरी कहानी
दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत का संज्ञान लेने से पहले विधायक पत्नी की तहरीर पर 5 करोड़ की रंगदारी का मुकदमा उसके खिलाफ ही दर्ज कर दिया। इसके बावजूद महेश नेगी पुलिस की कार्यप्रणाली से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को ही देहरादून के पुलिस कप्तान को शिकायती खत लिख दिया।
अलबत्ता उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। इस मामले की जांच देहरादून पुलिस के CO सदर कर रहे हैं। इसके पहले राज्य महिला आयोग ने देहरादून और अल्मोड़ा जिले के पुलिस कप्तानों से पीड़िता की शिकायत पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट 29 अगस्त तक देने के आदेश दे चुका है।
Detail: आयोग का नोटिस, mla की सुसाइड की धमकी
आपको बता दें कि देहरादून पुलिस ने विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला की तहरीर मुकदमा दर्ज नहीं किया। अलबत्ता उसे इस मामले की जांच प्रक्रिया में शामिल कर लिया था। कानूनी जानकारों का कहना है कि यौन यौन शोषण के मामले में पीड़िता की शिकायत पर FIR हो जानी चाहिए।
देहरादून पुलिस का तुर्रा ये है कि आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ पहले तहरीर आ गई थी। इसके बावजूद MLA को देहरादून के पुलिस कप्तान की कार्य प्रणाली से शिकायत है। उन्होंने बकायदा सूबे के DGP को खत लिखा कि पुलिस ने पत्नी की FIR के बाद अभी तक अभियुक्त (यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला) की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Read hear: महेश नेगी ने कराई BJP की फ़जीहत!
Comment here