News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड उच्च न्यायालय (HC) एक दिन के लिए बंद है और सरकार 3 दिन क्वारन्टीन रहेंगे। दरअसल, हाईकोर्ट में एक मुलाजिम कोरोना पॉजिटिव हो गए। वहीं मुख्यमंत्री के स्टाफ के 2 लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं। जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए न्यायालय बंद कर दिया गया और मुख्यमंत्री सेल्फ क्वारन्टीन हुए हैं।
सबसे पहले बात उत्तराखंड के सरकार यानी मुख्यमंत्री की जिनके एक ड्राइवर और निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 3 दिन सेल्फ क्वारन्टीन पर चले गए हैं। इस कड़ी में एहतियात के तौर पर बुधवार (आज) होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई।
Click here: जानिए देश में कोरोना की पूरी जानकारी
इस कड़ी में खुद मुख्यमंत्री ने अपने तयशुदा कार्यक्रम और बैठकें भी स्थगित कर दिए हैं। त्रिवेंद्र ने जानकारी दी कि ‘मेरे चालक और पीएसओ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कैबिनेट बैठक में ज्यादा विषय नहीं थे। उन्हें अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।’
उधर, नैनीताल हाई कोर्ट में भी एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हाईकोर्ट को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया। जिसके बाबत HC के रजिस्टार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने नोटिफिकेशन जारी कर दी।
Click here: जानिए उत्तराखंड में कोरोना की पूरी स्थिति
गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले एक पखवाड़े से अधिक अवधि में हर रोज कोरोना न सिर्फ शतक बना रहा है बल्कि 200 अथवा 400 से अधिक कोरोना संक्रमित केस हर रोज मिल रहे हैं। फिलहाल त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल्फ क्वारन्टीन में ही रहेंगे लेकिन वह अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से अपना काम निपटाते रहेंगे।
गौरतलब है कि इसके पहले भी एक बार कमोबेश पूरी सरकार के क्वारन्टीन होने की नौबत उस वक्त आई जबकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अनजाने में कोरोना पॉजिटिव रहते कैबिनेट बैठक में शिरकत की। लेकिन इस बार एहतियात बरती गई और मुख्यमंत्री के स्टॉफ में 2 लोगों के पॉजिटिव होने पर कैबिनेट बैठज स्थगित कर दी गई।
Click here: सुशांत राजपूत केस औऱ CBI जांच
Comment here