News Front Live, Kedarnath(Rudraprayag)
मुख्य सचिव (CS)ओमप्रकाश ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शंकराचार्य समाधि, दिव्यशिला से समाधि तक पैसेज मार्ग, एम आई 26 हेलीपैड, सरस्वती व मन्दाकिनी घाट के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ने कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता परक और तय समय सीमा के भीतर पुनर्निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि 2013 में केदारनाथ (Kedaranath) में भयंकर जलप्रलय आई थी। जिसके बाद पुनर्निर्माण कार्य शुए हुए थे। इस कड़ी में शंकराचार्य समाधि में चारदीवारी व मंडल वाल, दिव्यशिला से समाधि तक 48 ×3.6 मीटर का पैसेज बनाया जाना है। जिस पर राफ्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है व कंक्रीट का कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव ने 31 दिसम्बर तक शंकराचार्य समाधि व पैसेज को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
केदारनाथ में सेना (Army) के चिनूक हेलीकाप्टर की लैंडिंग के लिए मौजूदा हेलीपैड का विस्तारीकरण किया जाना है।सरस्वती नदी पर आस्था पथ का निर्माण कार्य पूर्ण चुका है और घाट के लिए स्टेप भी बन चुके है। घाट को जाने वाले स्टेप पर सौंदर्यीकरण हेतु लाइटनिंग का कार्य किया जाना है। CS ने सितम्बर के अंत तक घाट के पास बचे हुए 2 व्यू पॉइंट का निर्माण और घाट सौंदर्यीकरण अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
Comment here