Trendingदेश प्रदेशराजनीति

Congress Team: रावत-चांडी, प्रियंका महासचिव, ‘आज़ाद’ की छुट्टी!

×
Latest Posts

News Front Live, New Delhi

Congress Team की घोषणा हो गई।

अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 सदस्यीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का गठन कर दिया गया।

जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अनुभवी और युवा नेताओं को शामिल किया गया।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबियों को तवज्जो मिली है।

Click here जानिए देश में कोरोना की पूरी स्थिति

हिंदी बेल्ट में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत औऱ दक्षिण के केरला के पूर्व सीएम ओमन चांडी को महासचिव बने।

मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, जितेंद्र सिंह, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और प्रियंका गांधी को महासचिव बने।

के सी वेणुगोपाल कांग्रेस को महासचिव (संगठन) पद पर बरकरार रहे। इन सभी को सीडब्लूसी सदस्य भी बनाया गया है।

Click here तो गांधी परिवार के नेतृत्व को मिली चुनौती !

सोनिया ने पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व को लेकर 23 लोगों के ‘लेटर बम’ की रोशनी में मानसून सत्र से ठीक पहले पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया है।

उन्होंने 5 पुराने महासचिवों और 4 प्रदेश प्रभारियों की छुट्टी कर दी।

मोतीलाल वोरा, ग़ुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, और अंबिका सोनी को जनरल सेक्रेटरी पद से हटाया गया है।

आजाद खड़गे और अंबिका को सीडब्लूसी में बरकरार रखा गया।

Click here: रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज

अहमद पटेल, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, A K एंटोनी और असम के युवा सांसद तरुण गोगई  को CWC मेंं जगह दी गई है।

Click here तो कंगना तोड़ेगी उद्धव ठाकरे के घमंड !

Congress Team ke 26 सदस्यीय स्थायी आमंत्रित सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार हैं।

इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी को जगह मिली।

जबकि, दीपेंद्र हुड्डा, सुष्मिता देव और वी श्रीनिवास का नाम AICC के 10 सदस्यीय विशेष आमंत्रित सदस्यों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

(Photo: साभार INC )

 

Comment here