उत्तराखंड

Uttarakhand: रिकॉर्डतोड़ 1637 पॉजिटिव मिले, देहरादून में 623 मरीज

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 1,637 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 31,973  आंकड़ा हो गया। कोरोना ने उधमसिंहनगर,   देहरादून,  हरिद्वार औरनैनीताल में शतक बनाया। लेकिन  राहत वाली खबर ये है कि अब तक 21,040 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी में 4, ऋषिकेश AIMS में 5, दून मेडिकल कॉलेज में 2 आए SMI में एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 414 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here विधायक sex स्कैंडल से बाहर निकालो

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,115 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 623,  हरिद्वार में 318, उधमसिंहनगर में 240 और नैनीताल में 211 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले  पौड़ी गढ़वाल में 57,  उत्तरकाशी में 47,  पिथौरागढ़ में 34, चंपावत में 32 टिहरी गढ़वाल में 27,  अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 13, रुद्रप्रयाग के 12  चमोली में 7 औऱ अल्मोड़ा में 8 मरीनों में कोरोना की पुष्टि हुई।  सबसे ज्यादा संक्रमित  देहरादून  जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here तब्लीगी, प्रवासी के बाद सियासी जमात !

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 31,973 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 7,585   हरिद्वार जिले में 6,737 उधमसिंहनगर जिले में 5,887 और नैनीताल में 4,126 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,734  उत्तरकाशी जिले मेंं 1,302 पौड़ी गढ़वाल में 1,126 अल्मोड़ा में 875, पिथौरागढ़ में 669,   चम्पावत में 543, चमोली में 519, रुद्रप्रयाग में 488 और बागेश्वर में 382 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here  सोनिया गांधी की टीम में हरीश रावत 

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 21,040 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 10,397  एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 5,19,869 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  4,65,673 निगेटिव आईं। जबकि 11,797 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here