News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 1,043 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 33,016 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने उधमसिंहनगर, देहरादून और हरिद्वार में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 22,077 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ऋषिकेश AIMS में 9, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 4, दून मेडिकल कॉलेज में 2 में एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 429 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here चैनलों के तमाशे से हिंदी को फायदा
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,043 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 385, हरिद्वार में 224, उधमसिंहनगर में 214 और नैनीताल में 46 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 37, चमोली में 36, टिहरी गढ़वाल में 24, पौड़ी गढ़वाल में 23, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 19, अल्मोड़ा में 7, रुद्रप्रयाग के 5 औऱ बागेश्वर में 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here मनरेगा के शिल्पकार रघुवंश नहीं रहे
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 33,016 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 7,970 हरिद्वार जिले में 6,961 उधमसिंहनगर जिले में 6,101 और नैनीताल में 4,172 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,758 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,339 पौड़ी गढ़वाल में 1,149 अल्मोड़ा में 882, पिथौरागढ़ में 688, चम्पावत में 563, चमोली में 555, रुद्रप्रयाग में 493 और बागेश्वर में 385 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here कंगना रनौत ने की ठाकरे की शिकायत
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 21,040 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 10,397 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 5,28,897 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 4,74,247 निगेटिव आईं। जबकि 11,208 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo:प्रतीकात्मक)