News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 1,391 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 34,407 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने उधमसिंहनगर, देहरादून और हरिद्वार में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 23,085 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ऋषिकेश AIMS में 4, दून मेडिकल कॉलेज में 3 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 438 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here: डॉ इंदिरा हृदयेश की अजीबोगरीब समस्या
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,391 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 421, उधमसिंहनगर में 318 हरिद्वार में 226 और नैनीताल में 219 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 51, पौड़ी गढ़वाल में 38, टिहरी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ़ में 30 रुद्रप्रयाग के 27, चंपावत में 23 और चमोली में 7 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here विधायक sex स्कैंडल की नई कहानी
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 34,407 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 8,391 हरिद्वार जिले में 7,180 उधमसिंहनगर जिले में 6,419 और नैनीताल में 4,398 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,789 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,390 पौड़ी गढ़वाल में 1,187 अल्मोड़ा में 882, पिथौरागढ़ में 718, चम्पावत में 586, चमोली में 562, रुद्रप्रयाग में 520 और बागेश्वर में 385 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here चैनलों के तमाशे से हिंदी को ये फायदा
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 23,085 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 10,739 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 5,41,910 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 4,84,436 निगेटिव आईं। जबकि 12,611 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
Click here: जानिए MLA बोले मैं बेकसूर हूं
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here