News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 2,078 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 40,085 आंकड़ा हो गया। नेता विपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी पॉजिटिव हुए हैं। देहरादून में 600 से ज्यादा और उधमसिंहनगर में 300 से ज्यादा मरीज मिले। कोरोना ने नैनीताल और हरिद्वार में दोहरा शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 26,973 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 11, दून मेडिकल कॉलेज में 2 और ऋषिकेश AIMS में एक संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 478 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here तो गंगा में e पास के बाद लगेगी डुबकी !
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 2,078 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी टिहरी गढ़वाल में 146 देहरादून में 668, उधमसिंहनगर में 397 हरिद्वार में 289 और नैनीताल में 231 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले पौड़ी गढ़वाल में 99, उत्तरकाशी में 67, चमोली 54, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 39, बागेश्वर में 29, चंपावत में 19 रुद्रप्रयाग के 13 और बागेश्वर में 13, मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here: कोरोना का विधानसभा सत्र पर असर
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 40,085 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 10,277 हरिद्वार जिले में 8,087 उधमसिंहनगर जिले में 7,340 और नैनीताल में 5,033 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,976 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,562 पौड़ी गढ़वाल में 1,421 अल्मोड़ा में 1078, पिथौरागढ़ में 870, चमोली में 735, चम्पावत में 621 रुद्रप्रयाग में 561 और बागेश्वर में 524 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here विधायक sex स्कैंडल की CBI जांच !
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 26,973 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 12,465 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 5,94, 476 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 5,31,500 निगेटिव आईं। जबकि 11,996 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here