News Front Live, Dehradun
एक ओर उत्तराखंड की विपक्षी कांग्रेस पार्टी विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले ट्रैक्टर पर नजर आई। वहीं दूसरी ओर सूबे में सियासी जमीन तलाशने की जुगत में लगी आम आदमी पार्टी (APP) सड़क पर नजर आई। दरअसल दोनों दलों ने संसद में पारित हुए कृषि सुधार विधायकों के खिलाफ गुस्सा जताया।
इस कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह विधायक काजी निजामुद्दीन,आदेश चौहान और मनोज रावत MLA हॉस्टल से विधानसभा के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर निकले। जिन्हें विधानसभा पहुंचने से पहले ही रिस्पना पुल के पास रोक लिया गया। जहां उनकी पुलिस प्रशासन के साथ कहा-सुनी भी हुई।
जब कांग्रेस विधायकों को आगे नहीं जाने दिया गया तो विरोध स्वरूप बैरिकेडिंग के पास धरने पर बैठ गए। काजी ने कहा कि पूंजीपतियों की BJP सरकार किसान विरोधी है। यही वजह है कि किसानों के ट्रैक्टर को रोका जा रहा है और मर्सिडीज़ वालों को सीधा विधानसभा भेजा जा रहा है। कांग्रेस विधायक सांकेतिक धरना देने के बाद सत्र की कार्यवाही भाग लेने के लिए सदन पहुंचे।
इस कड़ी में आम आदमी पार्टी नेे भी विधानसभा सत्र के रोज घेराव कार्यक्रम आयोजित किया। इस कड़ीं में प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतरेे लेकिन उन्हें भी बेरिकेडिंग पर रोक लिया गया। उन्होंने कृषि सुधार बिल वापस लेने की मांग की है।
Comment here