News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 365 नए Covid पॉजिटिव केस मिलने के बाद 49,248 आंकड़ा हो गया। राहत वाली खबर ये है कि अब तक 39,836 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ऋषिकेश AIMS में 6, दून मेडिकल कॉलेज में 5, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2 और उत्तरकाशी में एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 625 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
Click here पुलिस हिरासत में राहुल गांधी-प्रियंका
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 365 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 62, हरिद्वार में 44,नैनीताल में 50 और उधमसिंहनगर में 53 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले चमोली में 41,पौड़ी गढ़वाल में 39, रुद्रप्रयाग में 26, चंपावत में 14, अल्मोड़ा में 13 पिथौरागढ़ में 9, उत्तरकाशी में 7, बागेश्वर में 6 और टिहरी गढ़वाल के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
Corona बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 49,248 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 13,265 हरिद्वार जिले में 9,405 उधमसिंहनगर जिले में 8,396 और नैनीताल में 5,958 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,319 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,998 पौड़ी गढ़वाल में 2,018 अल्मोड़ा में 1,529 पिथौरागढ़ में 1074, चमोली में 1,083 चम्पावत में 838 रुद्रप्रयाग में 718 और बागेश्वर में 638 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
इतनी राहत की बात है
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 39,836 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 8,544 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 7,21,019 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 6,45,323 निगेटिव आईं। जबकि 13,650 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here