उत्तराखंड

Uttarakhand के 5 जिलों में कोरोना का शतक, 51481 पॉजिटिव हुए

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 1,419 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 51,481 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और टिहरी गढ़वाल में शतक बनाया है। राहत वाली खबर ये है कि अब तक 41,487 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान   हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 3 और ऋषिकेश AIMS में एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 652 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,419 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 472, उधमसिंहनगर में 175 हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 196, उत्तरकाशी में 102, पौड़ी गढ़वाल में 58,   चमोली में 48  चंपावत में 30  रुद्रप्रयाग में 30, पिथौरागढ़ में 29 और बागेश्वर के 26 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून  जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 51,481 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 13,946   हरिद्वार जिले में 9,800 उधमसिंहनगर जिले में 8,603  और नैनीताल में 6,120 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,634 उत्तरकाशी जिले मेंं 2,167 पौड़ी गढ़वाल में 2,098  अल्मोड़ा में 1,543 पिथौरागढ़ में 1,115  चमोली में 1,139  चम्पावत में 878 रुद्रप्रयाग में 758 और बागेश्वर में 680 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

इतनी राहत की बात है

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 39,836 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।  राज्य में फिलहाल 8,544 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 7,43,551 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  6,64,251   निगेटिव आईं। जबकि 14,275 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here