उत्तराखंड

Uttarakhand में कोरोना मरीजों की संख्या 55 हजार पार, आज 13 मौत हुईं

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 526 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 55,051 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने देहरादून में  सेंचुरी बनाई। राहत वाली खबर ये है कि अब तक 46,642 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून के हिमालय अस्पताल में 4,  देहरादून के SMI में 3, CMI अस्पताल में 2, Max हॉस्पिटल में 2, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक और रुद्रपुर में एक  संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 747 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here ये है देश में कोरोना की पूरी स्थिति

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 526 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 181, नैनीताल में 58 उधमसिंहनगर में 60 और हरिद्वार में 45 मरीज मिले। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 52, उत्तरकाशी   में 32, पौड़ी गढ़वाल में 35,  चमोली में 28 मरीज मिले। वहीं चंपावत में 12, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 6 और    अल्मोड़ा में 4  बागेश्वर के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि  हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here इसलिए हुए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 55,051 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 15,157   हरिद्वार जिले में 10,277 उधमसिंहनगर जिले में 9,001 और नैनीताल में 6,486 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,752 उत्तरकाशी जिले मेंं 2,362 पौड़ी गढ़वाल में 2,277  अल्मोड़ा में 1,570 पिथौरागढ़ में 1,238   चमोली में 1,331  चम्पावत में 949 रुद्रप्रयाग में 886 और बागेश्वर में 765 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here ऐसे हुआ पैसा देकर TRP बढ़ाने का पाप

इतनी राहत की बात है

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 46,186 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके हिसाब से 84.73 फीसदी रिकवरी रेट हो गया है।  राज्य में फिलहाल 7,321 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 8,22,184 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 7,38,954  निगेटिव आईं। जबकि 11,831 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Click here आखिर रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here