उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या बढ़ी,57042 हुए पॉजिटिव

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

कोरोना पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या बढ़ते हुए उत्तराखंड में 57,042 पॉजिटिव हो गए हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान 549 केस मिले  15 मरीजों की मौत हुई। राज्य में 50,155 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। राज्य में कोरोना  रिकवरी रेट 87.93 फीसदी हो गया है।

ये है 24 घंटे की अपडेट

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 549 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 183 एवं नैनीताल में 86संक्रामित मिले। उधमसिंहनगर में 14 और हरिद्वार में 28 मरीज मिले।

Click here बेलगाम चैनलों के खिलाफ गुस्सा जायज

पर्वतीय चमोली में 73 पौड़ी गढ़वाल में 41 संक्रमित मिले।रुद्रप्रयाग में 26 टिहरी गढ़वाल में 20 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 22 और चंपावत में 22 संक्रमित मिले।उत्तरकाशी में 14 और पिथौरागढ़ में 11मरीज मिले।

पर्वतीय चमोली में 73 पौड़ी गढ़वाल में 41 संक्रमित मिले।रुद्रप्रयाग में 26 टिहरी गढ़वाल में 20 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 22 और चंपावत में 22 संक्रमित मिले।उत्तरकाशी में 14 और पिथौरागढ़ में 11मरीज मिले।  रुद्रप्रयाग के 8 मरीजों में संक्रमण कोरोना की पुष्टि हुई।

 सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है । जबकि   हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।

Click here विजय बहुगुणा को मिलेगाबगाबत का ईनाम

कोरोना पेंडिंग रिपोर्ट बढ़ीं और अस्पतालों में मरीजों की मौत का

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 18 कोरोना  संक्रमित मरे हैं। दून मेडिकल कॉलेज में 2 मरीज की मौत हुई। ऋषिकेश AIMS  एवं हिमालय अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई। SMI अस्पताल में 5 संक्रमित की मौत हो गई। राजधानी के कैलाश हॉस्पिटल में 4 संक्रमित मरे हैं। रुद्रपुर में 2 पॉजिटिव की मौत हो गई। जबकि  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 796 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here खत लिखना कला है या बला !

कोरोना पॉजिटिव की जिलावार स्थिति

अब उत्तराखंड में 57,042 पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 15,827 एवं हरिद्वार जिले में 10,445 मरीज हो गए। USनगर में 9,131 और नैनीताल में 6,724 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,809 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,455  हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,469 और अल्मोड़ा में 1,689 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,309 और चमोली में 1,446 पॉजिटिव हो गए। चम्पावत में 1,033 एवं रुद्रप्रयाग में 950 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 804 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here  तो बिना लालू-पासवान बिहार में चुनाव!

कोरोना पेंडिंग रिपोर्ट में इजाफा

उत्तराखंड में अब तक 50,155 संक्रामित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं।  फिलहाल 5,692 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 8,83,120  सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 7,92,432   निगेटिव आईं और 16,767 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here