News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है क्योंकि 50,820 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। सही हुए मरीजों का अनुपात 88.16 फीसदी हो गया है। 606 संक्रमित केस मिलने के बाद 57,648 आंकड़ा हो गया। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2 मरीज की मौत हुई। जबकि जौलीग्रांट के हिमालय अस्पताल में 2 मरीज मरे। ऋषिकेश AIMS एवं राजधानी के Max हॉस्पिटल में एक-एक मौत हो गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है।राज्य में 924 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here विजय बहुगुणा को मिलेगाबगाबत का ईनाम
उत्तराखंड में रिकवरी रेट बढ़ा
उत्तराखंड में 50,822 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। जिसके बाद कोरोना रिकवरी रेट 88.16 फीसदी हो गया है। फिलहाल 5,538 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 8,54,553 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 8,03,877 निगेटिव आईं और 16,138 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
कोरोना की 24 घंटे की अपडेट
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 606 पॉजिटिव मिले। देहरादून में 165 एवं नैनीताल में 94संक्रामित मिले। उधमसिंहनगर में 25 और हरिद्वार में 117 मरीज मिले। पर्वतीय चमोली में 16 पौड़ी गढ़वाल में 48 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 26 टिहरी गढ़वाल में 25 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 27 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले।उत्तरकाशी में 31 और पिथौरागढ़ में 13 मरीज मिले। बागेश्वर ने 12, रुद्रप्रयाग के 19 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।
Click here तो बिना लालू-पासवान बिहार में चुनाव!
Covid19 संक्रमण की जिलावार स्थिति
कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 57,648 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 15,992 एवं हरिद्वार जिले में 10,562 मरीज हो गए। USनगर में 9,156 और नैनीताल में 6,818 संक्रामित हैं।
पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,831 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,500 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,454 और अल्मोड़ा में 1,689 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,322 और चमोली में 1,446 पॉजिटिव हो गए। चम्पावत में 1,033 एवं रुद्रप्रयाग में 969 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 804 संक्रमित मरीज हो गए हैं
Click here खत लिखना कला है या बला !
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here