उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना डेथ का आंकड़ा एक हजार पार हुआ

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना डेथ की संख्या एक हजार पार हो गई है। राज्य में 368  Covid19 संक्रामित मिले। पिछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है। पॉजिटिव का आंकड़ा 60,744 हो गया है। अभी तक 55,188 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या 16 हजार से ऊपर पहुंच गई।

कोरोना से मौत की अपडेट !

उत्तराखंड में कोरोना डेथ की संख्या 1,001 हो गई है।देहरादून में 573 एवं नैनीताल में 142 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 94 और हरिद्वार में 121 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 29 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 26 और अल्मोड़ा में 9 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 9 और बागेश्वर में 8 संक्रमित मर गए। चंपावत में 6 और टिहरी गढ़वाल में 5 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग के 2 और चमोली में एक मौत हुई।

Click here भारत में कोरोना मौत की रफ्तार कम हुई !

 पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव की अपडेट

देहरादून में 97 एवं नैनीताल में 45 पॉजिटिव मिले। उधमसिंहनगर में 22 और हरिद्वार में 42 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 19 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 26 टिहरी गढ़वाल में 47 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 7 और चंपावत में 9 संक्रमित   मिले।उत्तरकाशी में 10 और पिथौरागढ़ में 19   मरीज मिले। बागेश्वर में 13,  रुद्रप्रयाग के 18 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि  हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।

Click here बिहार में भीड़ देखकर नतीजे तय ना करें !

कोरोना संक्रमण की जिलावार स्थिति

कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक उत्तराखंड में 59,106 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 16,861 एवं हरिद्वार जिले में 10,864 मरीज हो गए। USनगर में 9,394 और नैनीताल में 7,142 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,982 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,646 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,777 और अल्मोड़ा में 1,810 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,427 और चमोली में 1,701 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,117 एवं रुद्रप्रयाग में 1,131 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 892 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here पुलिस ने कोरोनाकाल में ये पहली बार किया

इतनी राहत की बात है

 उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 90.85 फीसदी हो गया है। 55,188 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 4,080 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 9,96,525 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 9,00,959   निगेटिव आईं और 16,953 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here