News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में कोरोना सैंपल का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है। राज्य में 213 Covid19 संक्रामित मिलने के बाद 60,957 हो गए। पिछले 24 घंटो में 6 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है। अभी तक 56,610 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या 16 हजार से ऊपर पहुंच गई।
उत्तराखंड में कोरोना सैंपल की संख्या 10 लाख पार
राज्य में 10,08,758 कोरोना सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 9,13,053 निगेटिव आईं और 16,709 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।कोरोना रिकवरी रेट 91.23 फीसदी हो गया है। 55,610 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 3,810 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 91.23 फीसदी हो गया।
Click here भाजपा की बागी नहीं, कैडर को तरजीह
राज्य में 24 घंटे की अपडेट
उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 213 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 58 एवं नैनीताल में 24 संक्रामित मिले। उधमसिंहनगर में 12 और हरिद्वार में 16 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 21 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 29 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 1, चमोली और चंपावत में 6-6 संक्रमित मिले।उत्तरकाशी में 16 और पिथौरागढ़ में 7 मरीज मिले। बागेश्वर में 8, रुद्रप्रयाग के 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।
Click here भारत में कोरोना मौत की रफ्तार कम हुई !
कोरोना संक्रमण की जिलावार स्थिति
कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 60,957 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 16,918 एवं हरिद्वार जिले में 10,880 मरीज हो गए। USनगर में 9,406 और नैनीताल में 7,166 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,011 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,662 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,798 और अल्मोड़ा में 1,811 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,434 और चमोली में 1,707 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,123 एवं रुद्रप्रयाग में 1,140 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 900 संक्रमित मरीज हो गए हैं
उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !
देहरादून में 577 एवं नैनीताल में 142 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 93 और हरिद्वार में 121 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 29 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 26 और अल्मोड़ा में 9 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 9 और बागेश्वर में 8 संक्रमित मर गए। चंपावत में 6 और टिहरी गढ़वाल में 5 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग के 2 और चमोली में एक मौत हुई।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here