उत्तराखंड

उत्तराखंड में 1408 Coronaडेथ हुईं, देहरादून टॉप पर

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 1408 Coronaडेथ हो गई हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान 584 नए केस मिले। जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना ने देहरादून और नैनीताल में फिर शतक बनाया।राज्य में 85,853 पॉजिटिव हुए जबकि 75,547  मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 17 हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं।

Read मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना पॉजिटिव हुए

उत्तराखंड में 1408 Coronaडेथ की अपडेट !

अभी तक उत्तराखंड में 1408 Corona डेथ हो चुकी है। सबसे ज्यादा देहरादून में 789 मरीजों की मौत हुई। नैनीताल में 192 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 105 और हरिद्वार में 145 डेथ हुईं।  पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 55 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 10 और अल्मोड़ा में 21 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 13 और बागेश्वर में 13 संक्रमित मर गए। चंपावत में 8 और टिहरी गढ़वाल में 15 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग के 10 और चमोली में 14 मौत हुई।

उत्तराखंड में 85हजार पॉजिटिव हुए

राज्य में 85,853  पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 25,367 एवं हरिद्वार जिले में 12,986 मरीज हो गए। USनगर में 10,859 और नैनीताल में 10,252  संक्रमित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,975 एवं उत्तरकाशी मेंं 3,384 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 4,843 और अल्मोड़ा में 2,877 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 2,919 और चमोली में 3,256 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,602 एवं रुद्रप्रयाग में 2,106 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1,437 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Read कांग्रेस ने सड़क पर चलाई विधानसभा

कोरोना की 24 घंटे की अपडेट

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 584 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 199 एवं नैनीताल में 125 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 40 और हरिद्वार में 29 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 35 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 18 टिहरी गढ़वाल में 35 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 18, चमोली में 14 और चंपावत में 18 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 33 और पिथौरागढ़ में 15 मरीज मिले। बागेश्वर में 5, रुद्रप्रयाग के 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। जबकि हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Read  तो सोनिया गांधी का विकल्प शरद पवार हैं !

राज्य में रिकवरी रेट

अभी तक 77,326 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 6,074 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में 1408 Coronaडेथ के बावजूद रिकवरी रेट 90.07 फीसदी हो गया है। उत्तराखंड में 16,02,656 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 15,16,803 निगेटिव आईं और 17,701 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here