News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में Corona पॉजिटिव की संख्या 87 हजार पार हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान 611नए केस मिले। जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना ने देहरादून में डबल सेंचुरी और नैनीताल फिर शतक बनाया।अभी तक 79,341 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 16 हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
उत्तराखंड में Corona पॉजिटिव की संख्या 87हजार पार
राज्य में 87,376 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 25,949 एवं हरिद्वार जिले में 13,083 मरीज हो गए। USनगर में 10,918 और नैनीताल में 10,539 संक्रमित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 4,031 एवं उत्तरकाशी मेंं 3,484 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 4,876 और अल्मोड़ा में 2,960 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 2,999 और चमोली में 3,310 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,635 एवं रुद्रप्रयाग में 2,138 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1,454 संक्रमित मरीज हो गए हैं
Read भारत में एक करोड़ कोरोना पॉजिटिव हुए !
कोरोना की 24 घंटे की अपडेट
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 611 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 237 एवं नैनीताल में 101 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 30 और हरिद्वार में 35 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 15 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 2 टिहरी गढ़वाल में 22 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 49, चमोली में 34 और चंपावत में 18 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 43 और पिथौरागढ़ में 19 मरीज मिले। बागेश्वर में 6, रुद्रप्रयाग के 19 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Read यूथ कांग्रेस ने मांगा रोजगार, सदन में शोक!
राज्य में मौत की अपडेट !
उत्तराखंड में 1439 Corona डेथ हो चुकी है। सबसे ज्यादा देहरादून में 811 मरीजों की मौत हुई। नैनीताल में 197 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 106 और हरिद्वार में 145 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 55 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 10 और अल्मोड़ा में 21 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 13 और बागेश्वर में 15 संक्रमित मर गए। टिहरी गढ़वाल में 16 और चंपावत में 8 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग के 10 और चमोली में 14 मौत हुई।
Read तो सोनिया गांधी का विकल्प शरद पवार हैं !
राज्य में रिकवरी रेट
उत्तराखंड में 79,341 संक्रमित
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here