News Front Live, Dehradun
Amitशाह की चाहत हरीशRawat हैं। जी हां, सुनने में जरूर अटपटा लगेगा, लेकिन ऐसा ही लगता है।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड दौरे में कांग्रेस से कहीं ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat को निशाने पर लिया ।
जिस पर रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अमित शाह की चाहत भी हरीश रावत है।
गौरतलब है कि अमित शाह का उत्तराखंड दौरा था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस से ज्यादा रावत को निशाने पर लिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए रावत के कथित स्टिंग और डेनिश ब्रांड की शराब के प्रमोशन पर हल्ला बोल किया।
शाह ने कहा कि हरीश रावत ने देवभूमि की सड़कों पर नवाज पढ़ने के लिए जुम्मे की छुट्टी करके तुष्टिकरण किया।
Read मोदी सरकार को जासूसी कराना भारी पड़ा !
गृहमंत्री ने कहा कि रावत ने उत्तराखंड में विका नहीं तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया था।
गौरतलब है कि रावत ने CM फेस घोषित करने की मांग बुलंद की थी।
जिसे नकारते हुए प्रभारी देवेंद्र यादव ने सामूहिक नेतृत्व में 2022 का चुनाव लड़ने की बात कही थी।
भले ही सियासी हमले के लिए ही सही लेकिन Amitशाह की चाहत हरीशRawat ही नजर आ रहे हैं।
इस कड़ी में रावत ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके कहा कि शाह के संबोधन से ज्यादा कष्ट उत्तराखंड को नहीं दे सकते थे।
रावत ने जुम्मे की नवाज की छुट्टी पर कहा कि बीजेपी सरकार को उस शासनादेश को ढूंढकर सार्वजनिक करना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तयशुदा नियमों के तहत डेनिश नामक ब्रांड को उत्तराखंड में अवसर दिया गया।
अगर उससे किसी एक व्यक्ति की जान गई तो हरीश रावत खुद को अपराधी मानते हुए माफी मांगेगा।
रावत ने पूछा कि जहरीली शराब पिलाकर लोगों जान लेने वाली भाजपा सरकार के लिए गृहमंत्री माफी मांगेगे।
मतलब उत्तराखंड के चुनावी हमले के लिए Amitशाह की चाहत हरीशRawat है।
Comment here