उत्तराखंड

Harish Rawat ने मोदी घेरे, पुष्कर सिंह Dhami ने सराहा !

×
Latest Posts

News Front Live Kedarnath/Dehradun

Harish Rawat ने मोदी घेरे तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सराहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मैने PM के केदारनाथ आने का स्वागत किया लेकिन अब निराश हूंँ।

Modi ने आपदा पीड़ित उत्तराखंड और केदार की योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृतियां नहीं दी।

लेकिन CM पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में नामुमकिन काम हुए हैं।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम का दौरा किया था।

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारी परंपराओं व मान्यताओं को रौंदकर के चले गये।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आये, इंदिरा गांधी जी आयी, राहुल जी पैदल चलकर के आये, मुख्यमंत्री तो आते रहे हैं।

मैं बतौर सीएम कई बार केदारनाथ गया लेकिन लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी।

लेकिन प्रधानमंत्री ने गर्भगृह से न सिर्फ अपना LIVE प्रसारण बल्कि मंदिर के प्रांगण से राजनैतिक भाषण दिया।

जिससे देवस्थान में राजनीति न हो उसकी भी मर्यादा टूट गई। मगर शिकायत करें तो किससे करें?

Harish Rawat ने मोदी घेरे और बोले केदार बाबा क्षमा करें।

Read  कांग्रेस का उपचुनाव में BJP को झटका

पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में नामुमकिन काम हुए हैं।

पिछले पांच वर्षों में राज्यमें एक लाख करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई।

धामी ने कहा कि हम पहाड़ में रेल का सपना देखते थे। जिसे मोदी जी ने इस सपने को साकार किया है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना तथा सामरिक दृष्टि से अहम टनकपुर-बागेश्वर परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि चार धाम ऑल वेदर रोड पर तेज गति से काम किया जा रहा है।

जिससे उत्तराखण्ड के लिए लाइफ लाईन चारधाम यात्रा को सुगम हो जाएगी।

पर्यटन को बढ़ावा देगी वहीं हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएगी।

Comment here