Trendingमनोरंजन

RRR wins Oscars! ‘नाटू नाटू’ गाने को ऑस्कर पुरस्कार मिला !

×
Latest Posts

RRR wins Oscars बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ने वाली फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है।

सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में उसके गाने नाटू नाटू गीत को ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

वहीं, द एलिफेंट व्हिशपर्स नामक लघु फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री ऑस्कर पुरस्कार मिला।

इस दोहरी खुशी से भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है।

Read बीजेपी का वोट शेयर घटा, त्रिपुरा समेत 3 सरकारें बनी

गौरतलब है कि निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गीत ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट हुआ था।

वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव के बताया कि अपार सफलता प्राप्त इस मूल रूप से तेलुगू फिल्म का नाम RRR कैसे पड़ा ?

उनके मुताबिक तेलुगु भाषा के तीन शब्दों के प्रथम अक्षर को मिलाकर यह रचित हुआ है : RRR wins Oscars

“रौद्रम”, रोर (गरजो) और “रुधिरम” (खून)। शुरुआती दिनों में राजामौली ने सबके बीच फिल्म के टाइटल से जुड़ा अपना एक आइडिया रखा।

Read आप की मुसीबत, जैन के बाद सिसोदिया गिरफ्तार!

उन्होंने फिल्म के दोनों स्टार राम चरण और एनटी रामा राव के अलावा निर्देशक (राजामौली) के नाम के पहले अक्षर, यानी ‘R’ से फिल्म का टाइटल रखने का सुझाव दिया।

जिसके बाद फिल्म का नाम ‘आरआरआर’ (RRR) रखा गया।

Read अब राहुल गांधी सड़कों पर ही जिंदगी गुजारेंगे!

 

Comment here