Uttarakhand Loksabha Polls पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हैं।
जहां BJP और Congress के सजातीय उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला है।
मोदी युग में बीजेपी ने पिछले दो चुनावों में उत्तराखंड में क्लीन स्वीप किया था।
बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों हरिद्वार में रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल में तीरथ सिंह रावत के टिकट काटे हैं।
कांग्रेस ने अल्मोड़ा (सुरक्षित) में प्रदीप टम्टा को छोड़कर बाकी चारों सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं।
भाजपा ने हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है।
पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat के पुत्र उनके बतौर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत मुकाबिल हैं।
BSP प्रत्याशी के साथ, चर्चित निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी हरिद्वार से ताल ठोक रहे हैं।
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी पर दांव लगाया है।
जबकि कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को चुनावी मैदान में उतारा।
नैनीताल- ऊधम सिंह नगर सीट पर भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को बरकरार रखा।
जबकि कांग्रेस ने उनके सामने पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा है।
टिहरी लोकसभा क्षेत्र से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह लगातार चौथी बार भाजपा की उम्मीदवार हैं।
जहां कांग्रेस ने पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को उतारा।
महारानी को बेरोजगारों के आंदोलन से चर्चा में आए बॉबी पंवार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैं।
भाजपा ने अल्मोड़ा (सुरक्षित) में अजय टम्टा को रिपीट किया।
एक बार फिर कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को ही मोर्चे पर उतारा है।
Uttarakhand Loksabha Polls में हमेशा भाजपा- कांग्रेस में ही मुकाबला रहा है।
लेकिन हरिद्वार और नैनीताल- उधमसिंह नगर सीटों में बसपा उम्मीदवार समीकरण बदलने की जुगत करेंगे।
यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वह कांग्रेस और बीजेपी में किसके समीकरण बिगाड़ेंगे।
बहरहाल, Pushkar Singh Dhami के नेतृत्व में पार्टी ‘जीत की हैट्रिक’ बनाने में सफल होगी या नहीं?
Comment here