Lucknow. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस दिया है। आयोग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 6 सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने 27 जनवरी को मानवाधिकार आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में हुई हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पर पर गम्भीर सवाल उठाए गए थे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से संवेदनशीलता के साथ एक डिटेल्ड रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही NHRC ने कांग्रेस महासचिव प्रियका गांधी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उनकी शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है।
उधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आगामी 12 फरवरी को आज़मगढ़ पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगी।
Comment here