चुनाव रिपोर्ट

जयपुर: गहलोत के ‘बजट-पिटारे’ में 7 संकल्प, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पेश किया बजट

×
Latest Posts

 

Jaipur:  राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट का पिटारा खुल गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर  विधानसभा में बजट पेश किया।जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, ऊर्जा, कृषि, युवा, महिला और  खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई हैं। सीएम गहलोत ने बजट पेश करते हुए हमारे लिए संपूर्ण राजस्थान एक परिवार के लिए है। सीएम गहलोत ने सात संकल्पों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए संपूर्ण राजस्थान एक परिवार के लिए है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में देश की तेजी से गिर रही अर्थव्यवस्था का जिक्र भी किया।

 ये हैं अशोक गहलोत के ‘सात संकल्प’

पहला संकल्प – निरोगी राजस्थान – स्वास्थ्य के 14 हजार 533 करोड़ का बजट
दूसरा संकल्प – कृषि और किसानों की उन्नति – 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फसली ऋण
तीसरा संकल्प – महिला, बाल और वृद्ध कल्याण
चौथा संकल्प – सक्षम मजदूर, छात्र, युवा, जवान
पांचवां संकल्प – शिक्षा का परिधान
छठा संकल्प – पानी, बिजली और हितों का मान
सातवां संकल्प- कौशल एवं तकनीकी प्रधान

ये हैं राजस्थान के बजट की खास बातें 

. शिक्षा में 1000, स्थानीय स्वशासन में 1039 और गृह विभाग में 500 पदों पर भर्ती होगी
. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित होंगे
. जयपुर कोटा सहित कुई शहरों में कैंसर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी
. पीएचसी और सीएचसी का विस्तार होगा
. अस्पतालों में बेड बढ़ेंगे
. नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर तकरीबन 15         हजार करोड़ का खर्च आएगा। इसमें 40 प्रतिशत   भागीदारी राज्य सरकार की होगी
. मथुरादास माथुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की   स्थापना होगी
. सहायक आचार्य के 4 पद स्वीकृत और जूनियर     रेजिडेंट के 69 पद स्वीकृत किए जाएंगे
. एसएमएस अस्पताल में कॉटेज वार्ड के जगह नए वार्ड बनेंगे, जी प्लस 8 के आधार पर बनेंगे नए कॉटेज वार्ड। इसके लिए सहायक आचार्य ऑंकोलॉजी के तीन पद स्वीकृत किए गए।
. मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी के शेष फ्लोर का काम कराया जाएगा.
. एक न्यूरो केंद्र के लिए 10 करोड़ स्वीकृत
. जोधपुर में नया आयुष इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा
. आयुर्वेद विश्विद्यालय में महिला छात्रावास निर्माण होगा
. सौर ऊर्जा पर 220 करोड़ खर्च होंगे
. कृषि में 25000 नए सोलर पंप लगाए जाएंगे
. 200000 टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण   की व्यवस्था होगी
. खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित   करने पर काम होगा
. बांसवाड़ा छिपाबड़ोद 12 बाड़मेर के धोरीमना,   करौली,  हनुमानगढ़, भुसावर, सोजत सिटी, पाली,   श्रीगंगानगर, राजसमंद, खंडार सलूंबर, सांगानेर,   शाहपुरा, मथानिया, मोहनगढ़, खीमसर, जायल,   भीलवाड़ा, किशनगढ़ बास, गोविंदगढ़, बानसूर, सांगोद   में भी किसानों के लिए और ज्यादा सुविधाएं विकसित   करना प्रस्तावित
. कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना होगी
. राजस्थान राज्य कृषि उपज संवर्धन एवं सरलीकरण अधिनियम 2020 लाया जाएगा
. पशुपालकों में बीकानेर विश्विद्यालय में मिलेगा प्रशिक्षण
. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रशिक्षण
. पोषाहार की गुणवत्ता बढ़ाने का काम होगा
. 800 करोड रुपए की राशि से पोषाहार वितरित किया जाएगा, पोषाहार वितरण में पारदर्शिता लाएंगे गुणवत्ता बढ़ाएंगे
. 8700 करोड रुपए का प्रावधान सामाजिक न्याय की योजनाओं के लिए में महिला बाल विकास शोध संस्थान विकसित किया जाएगा
. सवर्ण गरीबों के लिये आर्थिक पिछड़ा आयोग की   घोषणा
. राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन   की घोषणा
. पालनहार योजना का दायरा भी बढ़ेगा
. प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास और हाफ वे   होम खोला जाएगा
. बाल अधिकार की रक्षा के लिये नेहरू बल संरक्षण कोष की घोषणा
. 100 करोड़ के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान,   इसके जरिये बच्चों की तस्करी रोकेंगे
. जन्म से मूक बधीर बच्चों के लिए इलाज की घोषणा
. कामां मसूदा में 41 करोड़ की लागत से छात्रावास
. 41 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक बच्चों के लिए   छात्रावास बनवाया जाएगा
. 45000 रुपए प्रति किसान को अनुदान के रूप में   उपलब्ध कराए जाएंगे
. फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम चलाई जाएगी
. पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि बढ़ाने की घोषणा
. स्वर्ण पदक जीतने पर ₹3 करोड़ रुपए, रजत पदक   जीतने पर 50 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ और कांस्य   पदक जीतने पर 30 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए   देने की घोषणा
. विभिन्न खेलों के 500 कोच नियुक्त होंगे
. उद्योगों के लिए सभी अनुमति या एक ही जगह से देने   के लिए 2011 में सिंगल विंडो 1 शुरू किया था। अब   वन स्टॉप शॉप प्रणाली लागू होगी, इसके लिए मुख्यमंत्री   की अध्यक्षता में एक निवेश बोर्ड का गठन किया   जाएगा।
. उद्यमों के पोर्टल बनेगा
. उद्योगों के लिये होगा एक्सपो
. अंतर्राष्ट्रीय निर्यात एक्स्पो आयोजित किया जाएगा
. दौसा राजसमंद में खुलेंगे कार्यालय
. सीतापुरा में 25000 वर्ग फीट में फैसिलिटी निर्मित   किया जाना प्रस्तावित

Comment here