Dehradun
महिम वर्मा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन(CaU) के सचिव निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने इस पद पर हुए मुकाबले में संजय गुंसाई को 18 वोट से हराया। वर्मा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) में उपाध्यक्ष भी रहे हैं।
इसके पहले सी.ए.यू कार्यालय में सुबह 11:30 पर मतदान शुरू हुआ और दुपहर 2 बजे खत्म हो गया। सचिव पद के प्रत्याशी वर्मा को 32 वोट एवं संजय गुसांई को 14 वोट मिले और 6 वोट अमान्य घोषित हो गए। इस तरह महिम वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी गुंसाई को 18 वोट से हरा दिया।
चुनाव अधिकारी सुबर्धन ने मतगणना पूरी होने के बाद महिम वर्मा को विजयी घोषित किया और निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। गौरतलब है कि वर्मा सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उपाध्यक्ष रहे। उन्होंने अपनी जीत के बाद फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट के जरिए सबका शुक्रिया अदा करते हुए होली की बधाईयां दी हैं।
‘अलग अलग नाम नही लेना चाहूंगा , लेकिन उस एक एक व्यक्ति को ह्रदय से धन्यवाद , जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया , जिन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट के भविष्य के बारे में सोचा । निशब्द हूँ , इससे ज्यादा कुछ नही कहूंगा , ये तस्वीरें अपने आप मे सब कुछ बयां कर रही है ।
पूरा फेसबुक इसी तरह की तस्वीरों से भरा हुआ है , जो आप लोगो का मेरे प्रति प्यार और विश्वास जताता है’।
Comment here