Bhopal
शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्य में पिछले एक पखवाड़े से जारी उठापठक फिलहाल खत्म हो गई है।
एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। गवर्नर लालजी टंडन ने उन्हें सोमवार शाम शपथ दिलाई। इसके पहले चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। केंद्रीय मंत्री मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा भी इस रेस में शामिल थे। लेकिन शिवराज को बतौर मुख्यमंत्री उनके पुराने अनुभव और जनता के बीच लोकप्रियता के चलते तरजीह मिली।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 कांग्रेस विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफे दे दिए थे। जिसके बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी।चौहान समेत अन्य 9 विधायकों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को कांग्रेस सरकार को फ्लोरटेस्ट के आदेश दिए थे। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्वास मत हासिल करने से पहले ही राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।
Comment here