News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 2 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।ये दोनों ही नए पॉजिटिव केस हरिद्वार जिले में रजिस्टर हुए हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कुल 37 पॉजिटिव केस हो गए हैं। छह दिन के लंबे अंतराल के बाद 2 नए कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।अच्छी बात ये है कि अभी तक 9 संक्रमित मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना की जांच के आंकड़े जारी किए। जिसके मुताबिक हरिद्वार जिले में 2 और लोगों में Covid-19 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें मिलाकर अब हरिद्वार जिले में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उधर, उत्तराखंड में मरीजों का आंकड़ा छलांग मारते हुुुए 37 पर जा पहुंचा है।
उत्तराखंड कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक अब देहरादून केे 18, नैनीताल में 8, उधमसिंहनगर जिले में 4 और हरिद्वार जिले में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि पर्वतीय जिले अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में एक-एक संक्रमित हैं। गौरतलब है कि राज्य के कुल 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो तिहाई तादाद जमातियों की बताई गई है।
कहने की जरूरत नहीं है कि सूबे में सबसे पहले 3 भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी, एक अमेरिकी नागरिक और 2 अन्य पुरूष कोरोना पॉजिटिव हुए थे। गौरतलब है कि विदेश भ्रमण से देहरादून वापस लौटने पर 3 आईएफएस अफसरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। फिर एक अन्य 47 वर्षीय फौजी पॉजिटिव पाया गया।
इसी तरह कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पांचवा मामला राज्य के गढ़वाल क्षेत्र मेंं दुगड्डा में आया था। जहां पौड़ी जिले के रहने वाले 26 साल के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में नौकरी करने वाला संबंधित युवक 19 मार्च को स्पेन से आया था। वह अपने घर कोटद्वार आने से पहले दिल्ली के होटल में ठहरा था।
लेकिन Good News ये है कि अब तक 9 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। बाकी सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेसन में हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अभी तक 2174 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 1868 निगेटिव आईं और 273 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo: प्रतीकात्मक)
Comment here