ब्रेकिंग

Uttarakhand: कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत, ब्रेन में ब्लीडिंग और न्यूमोनिया से हुई मौत-AIMS

×
Latest Posts

News Front Live, Rishikesh

उत्तराखंड में एक कोरोना पॉजिटिव रही एक महिला की ऋषिकेश में मौत हो गई है। नैनीताल जिले की रहने वाली मृतका कुछ दिनों पहले  AMIS में भर्ती हुई थी। उधर एम्स निदेशक ने कहा कि सम्बंधित महिला की मौत कोरोना से नहीं बल्कि ब्रेन ब्लीडिंग और न्यूमोनिया के चलते हुई हैै।

देहरादून जिले के ऋषिकेश में स्थित एम्स में एक 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। नैनीताल जिले में लालकुआं की निवासी महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती हुई थी। इसकेे पहले उसे ब्रेन स्ट्रोक के बाद हैमरेज हुआ था। उसके ऋषिकेश एम्स में भर्ती होने के बाद बीते 28 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। सम्बंधित महिला की आज  सुबह 6:48 बजे एम्स में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

जिसके बाद AIMS के  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया। जिसमें बताया गया कि मृतका सीवियर स्ट्रोक के साथ निमोनिया, हार्ट, स्पेरसिमिया आदि गंभीर बीमारियों के साथ मल्टी ऑर्गन फेलियर की स्थिति से जूझ रही थी। जिसके मुताबिक मृतक महिला का ब्रेन स्ट्रोक के बाद एम्स में भर्ती होने से पहले विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी में भी ऑपरेशन हुआ था।

गौरतलब है कि महिला की मौत के फौरन बाद सोशल मीडिया में कोरोना से मौत की अफवाहें फैल गई थी। जिसके बाद एम्स प्रशासन ने हेल्थ बुलेटिन जारी करके स्थिति साफ कर दी। चूंकि लॉकडाउन चल रहा है लिहाजा राज्य की गाइडलाइन के अनुसार महिला के अंत्येष्टि की जाएगी।

उधर, AIMS के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि हमारे यहां सामान्य और कोरोना पॉजिटिव दोनों तरह के मरीजों का लगातार इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक मरीज हल्द्वानी से आई थी, हालांकि वह मृतका कोरोना पॉजिटिव थी। लेकिन उन्हें ब्रेन ब्लीडिंग की बहुत ज्यादा समस्या थी।

निदेशक ने बताया कि ब्रेन का जो हिस्सा सारे शरीर के सिस्टम कंट्रोल होता है, वहां बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने के साथ न्यूमोनिया और इंफेक्शन भी था। जिसके चलते उस उम्रदराज महिला की मौत हो गई। मैं ये कह सकता हूं कि मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई।

 

 

Comment here