अर्थव्यवस्थादेश प्रदेश

Package: कोरोना से अर्थव्यवस्था को उबारने की कवायद, निर्मला सीतारमण ने पोटली 6 लाख करोड़ निकाले!

×
Latest Posts

News Front live, New Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की कड़ी में वित्त मंत्री ने अपना पिटारा खोलना शुरू कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में करीब 6 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है।

आइये जानते हैं वित्त मंत्री की घोषणा-

1. MSME और कुटीर-गृह उद्यमों को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत का लोन
2. MSME और कुटीर-गृह उद्यमों को 20,000 करोड़ रुपये का सब-आर्डिनेट डेट यानी कर्ज
3. MSME की मदद के लिए फंड्स ऑफ फंड के द्वारा 50,000 करोड़ रुपये की इक्विटी सहयोग
4. कर्मचारियों के ईपीएफ में 3 माह तक के योगदान के लिए 2,500 करोड़ रुपये
5. कारोबार और कर्मचारियों के ईपीएफ योगदान को कम करने पर 6,500 करोड़ का सहयोग
6. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों, एमएफआई को 30,000 करोड़ की नकदी सुविधा
7. एनबीएफसी के पार्शियल गारंटी स्कीम के लिए 45,000 करोड़ रुपये
8. बिजली वितरण कंपनियों को पूंजी सहयोग के लिए 90,000 करोड़ रुपये
9. TDS-TCS में कटौती के लिए 50,000 करोड़ रुपये

 

Comment here