News Front Live, Dehradun
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि प्रवासियों के आने से कोरोना पाॅजेटिव केस बढ़ रहे हैं। लिहाजा अब सभी को औऱ ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों से उत्तराखण्ड के लोगों को लाने का निर्णय लिया। त्रिवेंद्र ने कहा कि पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना केस बढेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है।
मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस मेंसमीक्षा बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह तथा वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी मौजूद थे। कोरोना संकट काल में सम्भवतः पहली बार देहरादून से बाहर जाकर मौके पर समीक्षा की है। गौरतलब है कि नैनीताल में जिले में राज्य के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं।
रावत ने कहा कि कोरेन्टीन किये गये व्यक्ति कोरेन्टीन के नियमों का पालन करेें। ऐसा नहीं करने वालों से सख्ती से पालन करवाया जाए। उन्होने कहा कि संक्रमण का दौर है सभी जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे व इस लडाई मे सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने जनपद में कोविड -19 मे किये जा रहे कार्यो एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आधुनिकतम उपकरणों की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने बढते संक्रमण को देखते हुए सुशीला तिवारी चिकित्सालय को और अन्य उपकरणों व संसाधनों की आवश्यकता हो, उसकी मांग तत्काल शासन को उपलब्ध कराएं ताकि व्यवस्था की जा सके।
इस मौके पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि होम एवं संस्थागत क्वारन्टीन किये गए लोगों की नियमित चैंकिंग की जाए। जो क्वारन्टीन नियमों का पालन नही करता है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
Comment here