उत्तराखंड

Uttarakhand: राज्य में कोरोना की छ्लांग और जांच की सुस्त रफ्तार, शनिवार-रविवार लॉक डाउन रहेगा-त्रिवेंद्र

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

जहां एक ओर उत्तराखंड में करोना के केस ऊंची छ्लांग मार रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संक्रमण की जांच की सुस्त रफ्तार चिंता का सबब बनी है। इस बीच मुख्यमंत्री ने राज्य में वीकेंड पर 2 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है।

त्रिवेंद्र ने सचिवालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि राज्य में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं। जिसके मद्देनजर संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए दो दिन लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।

एक ओर उत्तराखंड में करोना के केस ऊंची छ्लांग मार रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संक्रमण की जांच की सुस्त रफ्तार चिंता का सबब बनी है। जिसकी तस्दीक सैंपल की लंबित रिपोर्ट करती नजर आती है। उत्तराखंड कोरोना कंट्रोल के मुताबिक गुरुवार तक 109,724  सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 95,745 निगेटिव आईं और 7,449 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

उधर, उत्तराखंड में

Comment here