Trendingचुनाव रिपोर्ट

MP: मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना पॉजिटिव हुए, CM ने खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से क्वारन्टीन की अपील

×
Latest Posts

News Front Live, Bhopal

कोरोना (Covid-19) वायरस ना तो आम आदमी को छोड़ रहा है और ना ही खास को। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उसके शिकार हो गए। खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके संक्रमित होने की जानकारी दी है।

शिवराज ने लिखा कि मेरी अनुपस्थिति में गृहमंत्री, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। आप खुद पढ़िए मुख्यमंत्री ने क्या लिखा।

प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।

उन्होंने आगे लिखा कि #COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री @drnarottammisra, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री @bhupendrasingho, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री @VishvasSarang और स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में #COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।

Comment here