उत्तराखंड

Uttarakhand: बोर्ड रिजल्ट घोषित, ब्यूटी वत्सल इंटर एवं गौरव हाई स्कूल में टॉपर

×
Latest Posts

News Front Live, Ramnagar(Nainital)

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जहां इंटर का  परीक्षा परिणाम 80.26 प्रतिशत रहा, वहीं हाईस्कूल का 76.91फीसदी रिजल्ट रहा। इस कड़ी में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने इंटर में बाजी मारी। वहीं टिहरी के गौरव सकलानी ने हाईस्कूल टॉप किया है। इन दोनों ही परीक्षाओं में बालिकाओं की पासिंग परसेंटेज बालकों पर भारी पड़ी।

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने साल 2020 के लिए हुई परीक्षा का, परिणाम घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 80.26 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 और  छात्रों का 76.68 रहा है। उधमसिंहनगर जिले के जसपुर शहर की ब्यूटी वत्सल  इंटरमीडिएट में टॉपर रही। स्थानीय पंडित पूर्णानन्द तिवारी इंटर कॉलेज की छात्रा ब्यूटी ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किए।  जबकि युगल जोशी  500 में से 477 अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहे।

वहीं उत्तराखंड में हाईस्कूल का परीक्षा फल 76.9 फीसदी रहा है। जिसमें 82.62 प्रतिशत छात्राएं और 71.39 फीसदी छात्र पास हुए। न्यू टिहरी के गौरव सकलानी हाई स्कूल में टॉपर रहे हैं।  न्यू टिहरी गढ़वाल स्थित SBMVC के छात्र सकलानी ने हाईस्कूल में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि छात्रा जिज्ञासा 97.8 फीसदी अंक हासिल करके दूसरे पायदान पर रहीं।

Comment here