News Front Live, Dehradun
कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए मास्क पहनना और निर्धारित दूरी कायम रखना कानूनन जरूरी है। लेकिन उत्तराखंड भाजपा के मुखिया बंशीधर भगत एक फ़िल्म के ‘क्लैप शॉट’ में तयशुदा प्रोटोकॉल को मुस्कराते हुए खुलेआम तोड़ते नजर आए। जिस पर मुखर हुई कांग्रेस की (निवर्तमान) प्रदेश प्रवक्ता ने SSP से मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। उनकी दलील है कि सोशल डिस्टेंस के नाम पर विपक्ष के खिलाफ मुकदमें ठोकें जा रहे हैं।
बंशीधर भगत ना सिर्फ उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं बल्कि वरिष्ठ विधायको में शुमार भी हैं। लेकिन वह हीरो-हीरोइन के बीच इस कदर उत्साहित हो गए कि जाने या अनजाने साफ तौर पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बैठे। मौका था देहरादून में बीते रोज एक फ़िल्म के ‘क्लैप शॉट’ का। जिसमें भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। लेकिन ना तो भाजपा अध्यक्ष के मुंह पर मास्क था और ना ही हीरो-हीरोइनों के बीच तयशुदा दूरी थी।
जिसके खिलाफ कांग्रेस की प्रदेश (निवर्तमान) प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृहमंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना और निर्धारित सोशल डिस्टेंस का प्रोटोकॉल तय किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने देहरादून में एक फ़िल्म के ‘क्लैप शॉट’ में खुले तौर पर उल्लंघन किया।
दसौनी ने कहा कि भगत ना सिर्फ सत्ताधारी दल के मुखिया बल्कि वरिष्ठ विधायक भी हैं। लेकिन उन्होंने अपनी दोहरी जिम्मेदारी को समझने की बजाय कोरोना प्रोटोकॉल को हवा में उड़ा दिया। गरिमा ने कहा कि SSP को भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करके पुलिस को निष्पक्षता साबित करनी चाहिए क्योंकि जनता की समस्याओं को उठाने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस ने सोशल डिस्टेंस का हवाला देकर थोक के भाव मुकदमें कायम कर चुकी है।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना के नियम तोड़ने के आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि फ़िल्म यूनिट मेंबर की रिपोर्ट निगेटिव है और शूटिंग कहीं भीड़ में नहीं बल्कि एक खुले वातावरण में हो रही थी। इसलिए मैंने कोई नियम नहीं तोड़ा।
बहरहाल, अब देेख ना होगा कि क्या देहरादून पुलिस कांग्रेस नेताओं की तर्ज पर सत्ताधारी दल के मुखिया के खिलाफ मुकदमा लिखने का साहस दिखाया पाएगी।
Comment here