News Front Live, Dehradun
इधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (CM)हरीश रावत ने आवाज लगाकर पूछा कहां है ग्रीष्मकालीन राजधानी? उधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद बिना कहे बता दिया कि मौके पर आकर ही दिखाऊंगा। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के साथ गैरसैंण में 15 अगस्त को तिरंगा फहरा सकते हैं।
गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान एलान किया कि भराड़ीसैंण(गैरसैंण) उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी। जिसके बाद शासन ने उसकी बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी। और फिर सूबे की राज्यपाल ने उस पर अपनी मोहर लगा दी। मतलब अब भराड़ीसैंण रायसेन उत्तराखंड की विधिवत ‘समर कैपिटल’ बन गई है।
इस कड़ी में पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हाल ही में गैरसैंण का दौरा किया था। उन्होंने अपने साथ मौजूद पूर्व स्पीकर, विधायक और अन्य नेताओं के साथ आवाज लगाकर पूछा भाई त्रिवेंद्र ग्रीष्मकालीन राजधानी कहां है? उन्होंने कहा कि पूरे रास्ते में राजधानी का एक भी साईन बोर्ड देखने को नहीं मिला।
इस बीच स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का 15 अगस्त को भराड़ीसैंण में तिरंगा फैराने का कार्यक्रम बन रहा है। हालांकि यह सब मौसम की मेहरबानी पर निर्भर करेगा। सूत्रों के मुताबिक अगर गणतंत्र दिवस पर स्पीकर और मुख्यमंत्री वहां जाते हैं, तो वहां रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
मतलब ये कि अगर गणतंत्र दिवस पर मौसम सही रहा तो प्रेमचंद और त्रिवेंद्र भराड़ीसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार झंडा फहराएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मौसम उनका साथ देता है या नहीं। वरना कांग्रेस नेता हरदा को फिर सियासी चुटकी लेने का मौका जरूर मिल जाएगा।
Comment here