उत्तराखंड

Uttarakhand: ‘समर कैपिटल’ गैरसैंण में पहली बार ध्वजारोहण, CM त्रिवेंद्र ने फहराया तिरंगा

×
Latest Posts

News Front Live, Bharadisain(Gairsain)

गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद भराडीसैंण विधानभवन पहली बार स्वतंत्रता दिवस के झंडारोहण का गवाह बना। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण करके यह इतिहास अपने नाम किया।  इस मौके  पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष  रघुवीर सिंह चौहान मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान त्रिवेन्द्र ने बीते 4 मार्च, 2020 को सदन में बजट पेश करने के बाद गैरसैंण (भराडीसैंण) को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था। इस कड़ी में उन्होंने आज भराडीसैंण में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप राज्य में विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार संकल्पबद्ध है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भराडीसैंण विधानसभा परिसर में 6071.82 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा 1595.83 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया। जिनमें भराडीसैंण में हैलीपैड निर्माण भी शामिल है। जिसके बाद मुख्यमंत्री रावत ने भराडीसैंण के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

Comment here