उत्तराखंड

Uttarakhand: कोरोना का फिर तिहरा शतक, अब 12,493 पॉजिटिव केस हुए, हरिद्वार में 3 हजार पार

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में आज रिकॉर्डतोड़ 319 पॉजिटिव केस मिलने के बाद 12,493 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने हरिद्वार जिले में फिर शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 8,485 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान  ऋषिकेश AIMS में 4 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 158 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 319 नए पॉजिटिव मिले।  हरिद्वार जिले में 109,  उधमसिंहनगर में 38, नैनीताल में 23 और  देहरादून में 10 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 77, रुद्रप्रयाग में 41, टिहरी गढ़वाल में 15, बागेश्वर में 3,  पिथौरागढ़,  चमोली   और चंपावत में एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित हरिद्वार जिला है। जबकि देहरादून दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 12,493 पॉजिटिव हैं। हरिद्वार जिले में  3,099   देहरादून में 2,438 उधमसिंहनगर जिले में 2,282 और  नैनीताल में 1,784 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 756,  उत्तरकाशी जिले मेंं 481,  अल्मोड़ा 380, पौड़ी गढ़वाल में 302, पिथौरागढ़ में 214,  चम्पावत में 201, बागेश्वर में 181, चमोली में 195 और रुद्रप्रयाग में 180 संक्रमित मरीज हैं। बहरहाल, हर दिन लगातार छलांग मार रहे आंकड़े  सरकार और सिस्टम दोनों के लिए चुनौती बढ़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 8,485 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 3,806 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 2,65,748 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  2,35,055 निगेटिव आईं। जबकि 13,246 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here