उत्तराखंड में ‘डिजिटल भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर आईएफएमएस सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से राज्य के पेंशनरों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। वो अब देश या विदेश, कहीं से भी अपना ई – जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करा सकेंगे। ई – जीवन प्रमाण पत्र को सीएससी केन्द्र से भरा जा सकेगा। त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक ओर कदम है। इस सॉफ्टवेयर केइस्तेमाल से बुजुर्ग पेंशनरों को अपना जीवित होने के प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
Comment here