चुनाव रिपोर्ट

हरियाणा का वांटेड गैंगस्टर देहरादून में गिरफ्तार

×
Latest Posts

उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर अनिल पहलवान उर्फ ‘गंजा’ को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक कांग्रेस नेता, पुलिस इंस्पेक्टर समेत अन्य दर्जनों हत्या और अपहरण सरीखे संगीन मामले दर्ज हैं। एक लाख का इनामी पहलवान पैरोल पर छुटने के बाद फरार होकर देहरादून में पहचान छिपाकर रह रहा था। दिलचस्प बात ये है कि जुर्म की दुनिया में कदम रखने से पहले अनिल हरियाणा में स्टेट वेट लिफ्टिंग चैंपियन भी रह चुका है। हरियाणा और दिल्ली में दहशत के पर्याय रहे पहलवान को पकड़ना दून पुलिस की बड़ी कामयाबी है।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कुख्यात अपराधी अनिल पहलवान उर्फ अनिल गंजा उर्फ लीला 2018 में गुड़गांव की भोंडसी जेल से पैरोल पर छुटने के बाद फरार हो गया था। देहरादून पुलिस को खबर मिली वह एक साल से जाखन क्षेत्र के दून विहार में अपने परिवार के साथ छिपकर रह रहा है। पहलवान हरियाणा और दिल्ली में एक बड़े कांग्रेसी नेता मर्डर में शामिल था। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में हत्या और अपहरण समेत अन्य संगीन आपराधिक धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने अनिल और उसके गैंग के सदस्यों को मकोका में भी निरुद्ध किया था।

डीआईजी के मुताबिक अनिल पहलवान मूल रूप से हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में नूना माजरा का रहने वाला है। 2011 में कार लूट के साथ जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले पहलवान ने उसी साल एक छात्र के अपहरण में एक करोड़ की फिरौती ली। इसी तरह बहादुरगढ़ के एक प्रोफेसर से 20 लाख की फिरौती वसूली। 2013 के दौरान रोहतक में एक पुलिस इंस्पेक्टर राम किशन दहिया की हत्या करके पुलिस इनकाउंटर में मारे गए साथी का बदला लिया। इसके अलावा रेलवे कर्मचारी सतीश उर्फ काना की हत्या में उसका हाथ रहा। उसकी गैंग में एक सौ लोग अभी भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस नेे अनिल पर एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा है।

डीआईजी के मुताबिक कुख्यात अपराधी बनने से पहले वह हरियाणा में स्टेट वेट लिफ्टिंग चैंपियन भी रह चुका है। गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से मिले इनपुट के आधार पर देहरादून पुलिस ने गंजा को पकड़ने का प्लान बनाया। जवाबी फायरिंग की आशंका के मद्देनजर बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर पुलिसकर्मियों ने उसके आवास की घेराबंदी की थी। कई रोज के ऑपरेशन के बाद  पुलिस टीम ने उसे दून विहार के मकान नंबर 259  से धर दबोचा। अनिल के पास से एक 32 बोर की पिस्टल और एक कार बरामद हुई।  पुलिस उसके देहरादून में रहने की पृष्ठभूमि और क्राइम कनेक्शन खंगाल कर रही है।

 

Comment here