News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके पुत्र विकास भगत कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। खुद भगत ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपने संपर्क में रहे लोगों से क्वॉरेंटाइन होने की अपील की है। दरअसल, हाल ही में देहरादून में गृहप्रवेश कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और संगठन के राष्ट्रीय नेताओं समेत कई लोगों का जमावड़ा रहा। जिसके मद्देनजर पार्टी में हड़कंप मचना स्वाभाविक ही है।
Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति
बंशीधर भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कल मेरा कोविड-19 टेस्ट हुआ था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए वह खुद का परीक्षण करवा लें। मैं आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच में लौटूंगा’। उधर उनके पुत्र भाजपा नेता विकास भगत को हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Click here: बंशीधर को Modi पर भरोसा नहीं
आपको बता दें कि भगत ने बीते 21 अगस्त को राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास में प्रवेश किया था। उस दिन राज्यपाल मुख्यमंत्री कुछ मंत्री समेत मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। उस दौरान राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही 24 अगस्त को मीडिया कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम था। उसी रोज विवादित विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ की देहरादून स्थित आवास पर घर वापसी हुई थी। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने सेे हड़कंप मचना लाजमी है। फिलहाल भगत ने खुद को क्वारन्टीन कर लिया है।
Click here: रिया चक्रवर्ती से CBI ने 10 घंटे क्या पूछा
गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत समेत कुछेक अन्य नेता भी Covid-19 पॉजिटिव हो गए थे।
उधर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कोरोना के सम्बंध में सावधानी की दृष्टि से पत्रकारों का Rapid Antigen टेस्ट कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस अनुरोध को तत्काल स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि जो मीडियाकर्मी चाहेंगे उनका यह टेस्ट होगा। भसीन ने कहा कि शनि-रविवार भाजपा प्रदेश कार्यालय बंद रहेगा।
Click here लो अब देश मे चलेगी मेट्रो रेल
(Photo: भगत FB पेज)
Comment here