उत्तराखंड

Uttarakhand: एक हजार से ज्यादा मरीज मिले, कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, 12 की मौत

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 1,061 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 27,211 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने उधमसिंहनगर,  देहरादून में डबल सेंचुरी और हरिद्वार में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 18,262 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान AIMS ऋषिकेश में 6, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 4 और दून मेडिकल कॉलेज में 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 372 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here हिमालय से इश्क करो आंसू मत बहओ

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,061 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 251,  उधमसिंहनगर में 252 और हरिद्वार में 142 और नैनीताल में 46 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले  टिहरी गढ़वाल में 82, पौड़ी गढ़वाल में 68, चंपावत में 51, रुद्रप्रयाग में 49, अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, उत्तरकाशी में 23, पिथौरागढ़ में 27  मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित  देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here  रिया चक्रवर्ती ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 27,211 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 6,116   हरिद्वार जिले में 5,832  उधमसिंहनगर जिले में 4,948 और नैनीताल में 3,577 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,611  उत्तरकाशी जिले मेंं 1186, पौड़ी गढ़वाल में 937, अल्मोड़ा में 813, चमोली में 466, चम्पावत में 491,  पिथौरागढ़ में 487, रुद्रप्रयाग में 416 और बागेश्वर में 331संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here बलात्कार के आरोपी Mla का माइंड गेम !

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 18,262 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 8,500 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 4,82,663 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  4,31,315 निगेटिव आईं। जबकि 13,996 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Click here रूस दौरे से निकलेगा तनाव का हल

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here