News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 1,015 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 28,226 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने उधमसिंहनगर, देहरादून में डबल सेंचुरी और हरिद्वार-नैनीताल में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 18,783 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ऋषिकेश AIMS में 3, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और दून मेडिकल कॉलेज में एक-एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस कड़ी में मुख्यमंत्री के एक OSD की पत्नी की भी मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 377 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here तो MLA ने तमंचे की नोक दिलवाए बयान
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,015 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 275, उधमसिंहनगर में 248 और हरिद्वार में 157 और नैनीताल में 118 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 41 चंपावत में 51, चमोली में 24, अल्मोड़ा में 24, टिहरी गढ़वाल में 21, रुद्रप्रयाग में 30, बागेश्वर में 18, उत्तरकाशी के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here तो कंगना तोड़ेगी उद्धव ठाकरे के घमंड !
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 28,226 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 6,391 हरिद्वार जिले में 5,989 उधमसिंहनगर जिले में 5,196 और नैनीताल में 3,695 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,611 उत्तरकाशी जिले मेंं 1187, पौड़ी गढ़वाल में 995, अल्मोड़ा में 837, चमोली में 490, चम्पावत में 491, पिथौरागढ़ में 528, रुद्रप्रयाग में 446 और बागेश्वर में 349 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here रूस दौरे से निकलेगा तनाव का हल
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 18,783 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 8,955 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 4,91,505 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 4,40,667 निगेटिव आईं। जबकि 12,451 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
Click here रिया चक्रवर्ती ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार
Comment here