उत्तराखंड

Congress क्या करे ! जब इंदिरा गैरसैंण में ठंड और रुद्रपुर में गर्मी से हों बेहाल

×
Latest Posts

News Front Live, Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में कांग्रेस बड़ी अजीबोगरीब परेशानी से  जूझ रही है। नेता विपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश पहले पहाड़ी गैरसैण में ठंड से परेशान हो गई। अब मैदान के रुद्रपुर शहर में गर्मी से बेबश नजर आई हैं। पार्टी 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर करके सरकार बनाने का दम भर रही है। लेकिन सवाल यह है कि इन नाजुक या फिर कहें आराम तलब नेताओं के सहारे वह मिशन में कामयाब हो पाएगी।

Click here जानिए उत्तराखंड में कोरोना का हाल

दरअसल,  रुद्रपुर में कांग्रेस की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह संगठन के महानगर अध्यक्ष  को हड़काते हुए पूछ रही हैं कि पंखे और AC का इंतजाम क्यों नहीं किया। दिलचस्प बात ये है कि इंदिरा बगल में बैठे प्रीतम सिंह को कहती हैं कि ये कुछ नहीं बोलेंगे।  इंदिरा बोली कि हम अपने यहां एयर कंडीशन कमरों में मीटिंग बुलाते हैं और यहां पंखा गर्मी में पंखा तक नहीं है।

Click here: रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज

बेचारे महानगर अध्यक्ष कोरोना काल का हवाला देते हुए कुछ समझाने की कोशिश करते नजर आए। लेकिन नेता विपक्ष ने उन्हें सुनाने में यहां भी हिसाब किताब चुकता कर दिया। वह बोली अगर बड़े पद पर की जिम्मेदारी ली है तो बैठने की सही व्यवस्था करनी चाहिए। हम ऐसे बैठने के आदी नहीं हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि इस प्रकरण के दौरान खुद प्रीतम सिर्फ मुस्कराने की भूमिका में नजर आए।

Click here जानिए देश में कोरोना की पूरी स्थिति

कहने की जरूरत नहीं है कि गुटबाजी से त्रस्त कांग्रेस की हाईकमान के जारी किए कार्यक्रम या फिर सांकेतिक विरोध से इतर बूथ स्तर पर सक्रियता बेहद कम है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की सक्रियता कांग्रेस से ज्यादा ‘वनाधिकार आंदोलन’ में रहती है। अलबत्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जरूर पहाड़-मैदान दोनों जगह लोगों के बीच दिखाई दिए। लेकिन उन पर ‘इकलौता चलो’ का ठप्पा लगता रहा है।

Click here ‘हरदा’ का ठंड-गर्मी लगने वालों को आईना

आपको बता दें कि इसके पहले इंदिरा हृदयेश  गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार पर व्यवस्थाओं को लेकर बिफर गई थी। उस दौरान उन्होंने कहा कि विधान भवन की खिड़कियों में शीशे तक नहीं है। जिसके चलते कमर में ठंड घुस गई। इसे आराम तलबी की आदत कहे या फिर नाजुकपन यह तो इंदिरा हृदेश ही जाने। लेकिन हल्द्वानी और देहरादून के अलावा मीटिंग में कम ही नजर आने वाली नेता विपक्ष का अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है।

Click here तो MLA ने तमंचे की नोक दिलवाए बयान

Comment here