राजनीति

Mgnrega Man पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन

×
Latest Posts

News Front Live, New Delhi

Mgnrega Man पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल RJD नेता ‘बाबू’ रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है।

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे सिंह ने एम्स में अंतिम सांस ली।

रघुवंश की UPA-1 सरकार में बतौर ग्रामीण विकास मंत्री रहे थे।

रोजगार गारंटी  ‘मनरेगा’ योजना को जमीन पर उतारने में उनकी बड़ी भूमिका रही।

Click here उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी एच डी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल सरकार के मंत्रिमंडल में भी रहे।

इसके पहले वह बिहार में कर्पूरी ठाकुर और फिर लालू प्रसाद यादव की सरकार में मंत्री रहे।

उसके बाद रघुवंश बाबू वैशाली के सांसद निर्वाचित होने के बाद केंद्र में मंत्री रहे।

Click here तो कंगना तोड़ेगी उद्धव ठाकरे के घमंड !

दिलचस्प बात ये है कि डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी UPA-2 सरकार बनी थी उसमें RJD शामिल नहीं हुई।

बतौर ग्रामीण विकास मंत्री साफ सुथरे और प्रभावशाली कार्यकाल को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर था।

लेकिन लालू और अपनी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उसे नकार दिया था।

जिस दौर में सांसद-विधायक सब्जी की तरह बिकते रहे हों,

रघुवंश प्रसाद सिंह अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के प्रति अटल रहे।

जाना तो सबको है लेकिन हर नेता अमिट छाप नहीं छोड़ पाता।

मुमकिन है कि लाभार्थी Mgnrega Man रघुवंश को भूल गए हों।

लेकिन राजनीतिक इतिहास उन्हें हमेशा याद रखेगा।

Click here: रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज

हाल ही में लालू की गैर मौजूदगी में पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराजगी जता उन्हें खत लिखकर छोड़ने की घोषणा की थी।

जिसके जवाब में यादव ने कहा कि आप कहीं नहीं जाओगे, सही होकर आइए बैठकर बातचीत करेंगे।

उनके निधन पर PM नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जताया।

(Photo: साभार FB पेज)

Comment here