उत्तराखंड

Uttrakhand: नेता विपक्ष के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव हुए

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड विधानसभा से ऐन पहले स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ऐंटिजन (RTPCR ) टेस्ट संक्रमित होने की जानकारी दी। इस कड़ीं में एक रोज पहले ही नेता विपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी पॉजिटिव पाए गए।

23 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र के मद्देनजर चिंता बढ़ गई हैं। एक रोज पहले नेता विपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश और अब खुद विधानसभा अध्यक्ष कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिसकी प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी सार्वजनिक की है।

Click here जानिए देश में कोरोना का पूरा हाल

स्पीकर ने कहा कि ‘आज मैंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 ऐंटिजन (RTPCR ) का टेस्ट करवाया जिसमें मै पॉजिटिव पाया गया हूं ।मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह कृपया स्वयं आइसोलेट हो जाए। कृपया सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें l मैं पूर्णता स्वस्थ हूं।’

गौरतलब है कि राज्य में सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मय परिवार कोरोना की चपेट में आए। उनके बाद भाजपा अध्यक्ष एवं MLA बंशीधर भगत पॉजिटिव हुए। उनके अलावा भाजपा और कांग्रेस संगठन के कुछ नेता भी संक्रमित हुए। पिछले दिनों शहरी विकास मंत्री औऱ शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक भी पॉजिटिव हो गए थे।

Click here: उत्तराखंड में ऐसे हुआ ‘सियासी’ कोरोना !

इस कड़ीं में इसी महीने BJP विधायक विनोद चमोली, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल कोरोना की चपेट में आ गए थे। और अब कांग्रेस विधायक हरीश धामी और नेता विपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश पॉजिटिव हो गईं। इंदिरा को पहले हल्द्वानी से एयरलिफ्ट करके देहरादून लाया गया। और अब दून से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है।

Click here कोरोना का उत्तराखंड में नया रिकॉर्ड

Comment here